रूस राष्ट्रपति पुतिन की बढ़ी मुश्किलें, प्राइवेट आर्मी के चीफ ने सरकार हटाने की खाई कसम

9

रूस के राष्ट्रपति दिमीर पुतिन की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. जानकारी के मुताबिक रूस में खूंखार भाड़े के सैनिकों की सबसे बड़ी प्राइवेट आर्मी के टॉप कमांडर ने पुतिन की सत्ता को उखाड़ फेंकने की कसम खाई है. उनहोंने कहा कि उनके 25,000 से ज्यादा सैनिक मरने के लिए तैयार हैं और वे रूसी सैन्य नेतृत्व को उखाड़ फेंकने के लिए काम भी कर रहे है. एक  रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन और प्रिगोझिन दोनों का जन्म सोवियत यूनियन के लेनिनग्राद (सेंट पीटर्सबर्ग) में हुआ था. सोवियत संघ के आखिरी दिनों में प्रिगोझिन 10 साल जेल में रहे थे. सोवियत संघ खत्म होने के बाद नए रूस में प्रिगोझिन ने रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू किया और अकूत दौलत बनाई.

बता दें कि गनर ग्रुप का लीडर येवगेनी विक्टरोविच प्रिगोझिन एक घोषित अपराधी है. कई बड़े अपराधों में वॉन्टेड था. इसे जेल हुई. वहां से छूटने के बाद इसने हॉट-डॉग बेचना शुरू कर दिया. बाद में यह पुतिन का शेफ बन गया. आज इसकी रेस्त्रां की चेन है.