सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानंद एवं जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया

28

AHN News हरीश गंगवार पीलीभीत
सबका साथ-सबका विकास सबका-विश्वास सबका प्रयास की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का मा0 विधायक बरखेडा एवं जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन।
प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों, जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनमानस को कराया जा रहा है रूबरू।
पीलीभीत सूचना विभाग 03 अक्टूबर 2023/सूचना विभाग की ओर से सबका साथ-सबका विकास सबका-विश्वास सबका प्रयास की नुमाइश गांधी प्रेक्षागृह प्रांगण में लगाई गई। तीन दिवसीय प्रदर्शनी का मा0 विधायक बरखेडा स्वामी प्रवक्तानन्द एवं जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उक्त प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 3.10 लाख से अधिक जोड़ों का विवाह, 96 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां, डिजिटल इण्डिया का सपना हो रहा साकार, आईटी और इलेक्ट्रानिक्स में अग्रणी राज्य, सुदृढ़ काना व्यवस्था सुरक्षा का आधार, पीएम किसान सम्मान निधि से 2.63 करोड़ किसान लाभान्वित, शुद्व जल अब हर घर द्वार 1.65 करोड से अधिक घरों को नल कनेक्शन, 1.58 करोड घरों में निःशुल्क बिजली कनेक्शन, 2.61 करोड शौचालयों का निर्माण 10 करोड लोग लाभान्वित, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से 55.20 लाख परिवारों को पक्का घर, एक जनपद एक उत्पाद, मुफ्त दवाई मुफ्त उपचार 65 मेडिकल कालेज संचालित 22 निर्माणाधीन, 15 करोड लोगों को मुफ्त राशन का उपहार, 1.75 परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजन में 9 करोड़ से अधिक गरीब परिवार को 05 लाख तक मुफ्त इलाज, देश में सर्वाधिक एयरपोर्ट 09 संचालित 12 निर्माणाधीन, 6 एक्सप्रेसवे संचालित 7 निर्माणाधीन, 5 इण्टरनेशनल एयरपोर्ट 03 संचालित 02 निर्माणाधीन, हर घर नल योजना से 35494 ग्राम पंचायतों में पाइपलाइन, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड रूपये में अधिक के एमओयू, मनरेगा के क्रियान्वयन में देश में प्रथम, विद्यार्थियों को यूनीफार्म, बैग व स्टेशनरी के लिए डीबीटी के माध्यम से 1200 रू., प्रधानमंत्री आवास योजना से 54 लाख परिवारों को पक्का घर, अबतक 172 करोड वृक्षारोपण, डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने में प्रथम, ओलम्पिक पदक विजेताओं का सम्मान, ई-मार्केटप्लेस जेम के अन्तर्गत सर्वाधिक सरकारी खरीदारी करने वाला पहला राज्य, रोजगार व सरकारी नौकरी देने में देश में प्रथम, आयुष्मान भारत योजना में 09 करोड लोगों का स्वास्थ्य बीमा कवर, 06 शहरो में मेट्रो संचालित, रू. 2.20 करोड से अधिक रिकाॅर्ड गन्ना मूल्य का भुगतान, खाद्यान्न, आलू, हरी मटर, आम और दुग्ध उत्पादन में देश में प्रथम, महिलाओं की त्वरित सहायता के लिए पिंक बूथ की स्थापनासहित विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई है। मा0 विधायक बरखेडा एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रदर्शनी का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई।
इस मौके पर अपर सूचना
अधिकारी विपिन कुमार, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु, जिला सूचना कार्यालय के मुकेश कुमार, ललित कुमार, अमित कुमार, अरूण कुमार व रूप बसन्त सहित अन्य उपस्थित रहे।