सूरज बड़ाजात्या की फिल्म ‘प्रेम की शादी’ में काम करेंगे सलमान खान !

11
Salman Khan
Salman Khan

Salman Khan, मुंबई, 13 मार्च (वार्ता) : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान फिल्म निर्देशक सूरज बड़ाजात्या की फिल्म ‘प्रेम की शादी ’ में काम करते नजर आ सकते हैं सलमान खान ने सूरज बड़ाजात्या के साथ मैने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। चर्चा है कि सलमान खान जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम की शादी’ में काम करते नजर आ सकते है।

Salman Khan

फिल्म की शूटिंग इसी महीने से शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि सूरज बड़जात्या ‘प्रेम की शादी’ की स्टोरी पर लगभग काम पूरा कर चुके हैं।सूरज इस कहानी पर लम्बे वक्त से काम कर रहे हैं।’ सूरज बड़जात्या प्रेम की शादी को अगले साल दिवाली पर रिलीज करेंगे।

यह भी पढ़ें : ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर मिलने पर खुश हैं एनटीआर जूनियर और अजय देवगन