संविधान आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा में चयनित बच्चों को किया गया पुरस्कृत

17

संविधान आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा में चयनित बच्चो को किया गया पुरस्कृत

सुभाष इंटर कॉलेज चौबेपुर के 37 बच्चों का दिया गया प्रमाण पत्र और उपहार

सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा बच्चों को संविधान की सामान्य जानकारी से अवगत कराने की पहल

चौबेपुर, वाराणसी 13 सितंबर, 2023

संविधान के बारे बच्चों को सामान्य जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से विभिन्न विद्यालयों के कक्षा आठ से दस के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम के तहत बुधवार को सुभाष इंटर कॉलेज चौबेपुर के चयनित 37 बच्चों को पुरस्कृत किया गया . इस विद्यालय में परीक्षा का आयोजन कुछ दिन पूर्व कराया गया था.

इस अवसर पर आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि बच्चों को संविधान की प्रमुख विशेषताओं को जानना चाहिए जिससे वे बड़े होकर जनहित में आम जन को जागरूक कर सकें और अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों के प्रति भी सचेत रहें.

सुभाष इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ भानु प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि संविधान में निहित प्रमुख तत्वों को विद्यार्थी जीवन से ही अवगत कराने की दिशा में संस्था का यह प्रयास उल्लेखनीय है, खेल खेल में ही बच्चे संविधान के बाबत जो जानकारी हासिल कर लेंगे वह उनके लिए जीवन भर उपयोगी रहेगी.

सामाजिक कार्यकर्त्ता मनोज यादव ने कहा हम विभिन्न विद्यालयों में इस प्रकार गतिविधि का संचालन कर रहे हैं जिससे बच्चो का आत्मविश्वास बढ़े और वे भविष्य के जागरूक नागरिक बन सकें.

सभी चयनित बच्चों को संस्था की तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के रौनक सोनकर, विवेक चौहान,सुजीत सोनकर, नितिन पाण्डेय विकास यादव, काजल सरोज और रोली से संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया.

आयोजन में मनोज यादव, पिंटू, रवि प्रताप सिंह, संजय सिंह सहित सभी शिक्षकों का सहयोग रहा.

सुभाष शास्त्री के साथ राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट