पीलीभीत को सांसद के रूप में मिला विकास पुरुष जिले में लोक निर्माण विभाग से 2899.82 लाख से बनेंगी 92 सड़कें शासन से मिली मंजूरी
पीलीभीत केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री स्थानीय सांसद जितिन प्रसाद के प्रयासों से लोक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 2899.82 लाख रुपए की लागत से 92 कार्यों को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
श्री प्रसाद के प्रयासों से पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में 140.288 कि.मी. जीर्ण-शीर्ण मार्गों की विशेष मरम्मत का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ हो जाएगा, जिससे जनपद के पीलीभीत, बीसलपुर, पूरनपुर एवं बरखेड़ा विधानसभा के आम जनमानस को आवागमन में सुगमता हो जाएगी।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की मंशानुरूप सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से नियत समय सीमा में संपादित कराए जाएं।उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्य प्रारंभ होने के उपरांत उनके क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान यदि क्षेत्रीय जनता द्वारा उन्हें गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने की शिकायत प्राप्त हुई तो वह संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराएंगे।
श्री प्रसाद ने लो.नि. वि.के स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आम जनमानस की सुविधा हेतु जनहित में संसदीय क्षेत्र में जहाँ भी आवश्यक हो वहाँ मार्ग निर्माण की विभिन्न योजनाओं में मार्गो के निर्माण हेतु शीघ्र प्रस्तावित कर शासन को प्रेषित करें ताकि वह उन मार्गों को भी स्वीकृति प्रदान करा दें।
सांसद ने कहा कि वह पीलीभीत संसदीय क्षेत्र को एक आदर्श संसदीय क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु कृत संकल्पित हैं।उन्होंने कहा कि विकास की विभिन्न परियोजनाएं उनके मन-मस्तिष्क में हैं।निकट भविष्य में वह संसदीय क्षेत्र में फलीभूत होती जनमानस को दिखाई देंगी।उन्होंने कहा कि उनके राजनैतिक जीवन में सदैव से एक ही विजन रहा है वह विकास है।