आज ‘संस्कृत भवनम्’ का लोकार्पण करेंगे शिवराज

12
'Sanskrit Bhavanam'
'Sanskrit Bhavanam'

‘Sanskrit Bhavanam’, भोपाल, 06 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्यप्रदेश के नव-निर्मित भवन ‘संस्कृत भवनम्’ का आज लोकार्पण करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार परम पूज्य 1008 महामण्डलेश्वर ईश्वरानंद स्वामी जी (उत्तम स्वामी) सारस्वत इस दौरान अतिथि होंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री पारस चन्द्र जैन एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान अध्यक्ष भरत बैरागी विशिष्ट अतिथि होंगे।

‘Sanskrit Bhavanam’

महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान निदेशक प्रभात राज तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम शाम को महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के भरत नाट्यम् गृह, तुलसी नगर भोपाल में होगा। लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान की साधारण सभा की बैठक संस्थान के मैत्रेयी सभागृह में होगी

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने पिता और पुत्र को मारी टक्कर, दोनों की मौत