सारा अली खान ने अपने ब्रेकप को लेकर खुलकर की बात, कहा- 2020 उनके लिए बेहद खराब साल रहा

16
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

Sara Ali Khan, बॉलीवुड की मशहुर अभिनेत्री सारा अली खान हिंदी सिनेमा की अदकारी अभिनेत्रियों में से एक है। वैसे तो सारा सैफ अली खान की बेटी हैं, लेकिन वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बतादें कि हाल ही में अभिनेत्री सारा और कार्तिक आर्यन एक दूसरे के डेट को लेकर सुर्खियों पर बने हुए थे।  और अब अभिनेत्री का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी जोड़ा जाने लगा है।

Sara Ali Khan

दरअसल सारा अली खान वैसे तो अपने प्यार के चर्चे और ब्रेकअप पर  बात करती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट शो में खुलकर अपने ब्रेकअप के बारे बताया है, साथ ही उन्होॆने कहा किसाल 2020 उनके फिल्मी करियर और निजी जिंदगी के लिए बेहद मनहूस रहा। सारा ने कहा है कि 2020 की शुरुआत में उनका ब्रेकअप भी हुआ था। ‘सोशल मीडिया पर इतना कुछ झेला और देखा, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप दुखी हों, थके हुए, डरे हुए, घबराया हुए हो, इससे क्या फर्क पड़ता है, जब सोशल मीडिया पर 20 लोग इसे पढ़ रहे हैं और अपका गुस्सा ज्वालामुखी बनकर अंदर धधक रहा है, क्योंकि आप खुद इतने परेशान हैं। लेकिन फिर भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता’।सारा अली खान ने कहा, कि साल 2020 उनके लिए सबसे खराब सालों में से एक रहा है। जिसकी शुरुआत  ब्रेकअप से हुई, और इसके बाद फिल्मों का न चलना भी निराशाजनक रहा। लव आज कल फिल्म में खराब परफॉर्मेंस की वजह से मुझे ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। इसके आगे सारा ने कहा, जब सब कुछ बेहद खराब गुजरता है। तब कभी-कभी इंसान यह सोचने में मजबूर हो जाता है कि शायद आप इसके लायक ही नहीं हैं,

हम अगर सारा के करियर की बात करें तो अभिनेत्री ने सुशांत सिंह राजपूत के संग बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ सिंबा में भी नजर आई थीं। इतना ही नहीं अभिनेत्री अपने चुलबुले अंदाज से लोगों को खूब प्रभावित करती रहती हैं।

यह भी पढें :  अल्लू अर्जुन, डीजे मार्टिन गैरिक्स ने हैदराबाद में ‘Oo Antava’ पर किया डांस। Video