सारण : ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

12
Saran News
Saran News

Saran News, छपरा, 06 मार्च (वार्ता) : बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के सहतवार निवासी 42 वर्षीय मनोज कुमार सिंह की ट्रेन से गिर कर देर रात मौत हो गयी। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड कार्ड उसकी पहचान हो सकी।

Saran News

मनोज वर्तमान में जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में रह रहा था। मनोज के परिजनों के अनुसार, दिल्ली से छपरा किसी ट्रेन से देर रात को आने के दौरान मनोज कचहरी स्टेशन के समीप ट्रेन से उतरने के दौरान गिर गया। जिसके कारण उसकी मौत हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची कचहरी स्टेशन राजकीय रेल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है

यह भी पढ़ें : रंजन कुमार बने बिहार एवं झारखंड के नए मुख्य आयकर निदेशक (अन्वेषण)