राजस्व प्रशासन की सह पर तहसील बीसलपुर के गांव खांडेपुर में भूमाफियाओं का सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा मुख्यमंत्री से शिकायत
पीलीभीत तहसील बीसलपुर के गांव खांडेपुर में बरसों से भूमाफिया सरकारी भूमि पर राजस्व प्रशासन की मिली भगत से अवैध कब्जा किए हुए हैं जिसकी उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई मगर मिली भगत के कारण भूमिया कब्जा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि श्रेणी 06-01 की सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया है
खांडेपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम-रम्पुरा रना में 12.631 हेक्टेयर सरकारी भूमि है जिसका खसरा संख्या 369 है जो कि श्रेणी -06-01 में दर्ज जलमग्न एवं आकृषिक भूमि है।
दरअसल उक्त भूमि पर वृक्षारोपण होना है प्रधान महेश पाल ने उक्त भूमि पर वृक्षारोपण कराने का प्रस्ताव भू-प्रबंधन समिति खांडेपुर एवं ग्राम के लोगों के द्वारा 18/07/2023 को कार्यालय क्षेत्रीय वनाधिकारी बीसलपुर को दिया
जिसके अनुमोदन हेतु वन विभाग बीसलपुर ने तहसीलदार बीसलपुर को 21/07/2023 को प्रार्थना पत्र दिया गया जिसका अनुमोदन अभी तक नहीं हुआ है जिसकारण से उक्त भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य नहीं हो पा रहा है।
भू माफिया कई वर्षों से उक्त सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कृषि कार्य(गेँहू गन्ना धान सरसों तिली) करते आ रहे हैं
पिछले वर्ष 19/07/2022 को उपजिलाधिकारी बीसलपुर एवं 09/11/2022 एवं 12/12/2022 को जिलाधिकारी पीलीभीत को ग्राम पंचायत प्रधान खांडेपुर एवं ग्राम के लोगों के द्वारा शिकायत करने पर भू माफियों के खिलाफ फसल चोरी से काटने पर FIR भी दर्ज हुई उसके बाद भी गांव के ही एक व्यक्ति सुरेंद्र सिंह पुत्र अभिलाख सिंह ने 21/05/2023 को उक्त सरकारी भूमि से 43 यूके-लिप्टिस के पेड़ काट लिए लेकिन पुलिस प्रशासन ने उक्त व्यक्ति को थाने ले जाकर छोड़ दिया
भू-माफियाओं को राजस्व विभाग का संरक्षण प्राप्त है इसीलिए वर्तमान में भी उक्त व्यक्ति के सरकारी भूमि पर अवैध रूप से धान खड़े हैं
भू माफियाओं पर बेदखली की कार्यवाही भी की जा चुकी है
राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते सरकारी भूमि पर माफिया काबिज रहते हैं
पत्र में उक्त जमीन पर बृक्षारोपण का कार्य के लिए
मांग की गई है
अगर उक्त सरकारी जमीन
बन विभाग को नहीं जाती है तो हर वर्ष की भांति माफिया उक्त भूमि पर गेँहू की फसल बोयेंगे और ग्राम सभा की जमीन को नुकसान पहुंचाएंगे। फिलहाल प्रधान और ग्रामीणों द्वारा
उक्त जमीन को भूमाफियाओं से बेदखली की कार्यवाही करवाकर वृक्षारोपण कराए जाने की मांग की गई है
AHN News हरीश गंगवार पीलीभीत