योजनाओं को समय बध्द व लक्ष्य के अनुरूप करें पूर्ण जिलाधिकारी पीलीभीत

14

योजनाआंे को समयबद्ध व लक्ष्य के अनुरूप करें पूर्ण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत 08 अगस्त 2023/ जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सड़क निर्माण, सिंचाई, विद्युत देय, पंचायत भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, छात्रवृत्ति, पेयजल, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एम्बुलेंस, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मत्स्य पालन, आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन, लघु सिंचाई, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अमृत योजना आदि की विभागवार समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्व व मानक के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान सड़क निर्माण के कार्यो की समीक्षा के दौरान नई सड़कों का निर्माण/चैडीकरण सुदृढीकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि अवशेष 04 सड़कों का कार्य माह अक्टूबर तक पूर्ण करा लिया जायेगा। निर्माण खण्ड की सड़कों की समीक्षा के दौरान अवशेष 02 सड़कों के कार्यों को माह अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। कृषि विभाग की समीक्षा के सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि सोलर फोटोवोल्टेज पम्प 276 में से 221 को उपलब्ध करा दिये गये हैं अवशेष 55 शीघ्र उपलब्ध करा दिये जायेगें। इसके साथ ही साथ उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना की शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में फसल बीमा योजना की भी जानकारी ली गई।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया प्रति माह अधिक से अधिक लोगों के गोल्डन कार्ड जारी कराना सुनिश्चित किया जाये जिससे कि आयुष्मान योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। इसके साथ ही साथ जननी सुरक्षा योजना व हेल्थ वेलनेंस के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। परिवार नियोजन की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 372 लोगों की नसबन्दी कराई जा चुकी है तथा वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया एम्बुलेंस में उपलब्ध सुविधाऐं की प्रत्येक माह जांच की जाये और सुविधाएं न हो तो तत्काल लगवाना सुनिश्चित की जाये।
अमृत योजना के कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि जहाॅ जहाॅ कार्य पूर्ण हो चुका है वाटर सप्लाई प्रारम्भ की जाये जिससे की सभी को जलापूर्ति हो सके। बैठक में दौरान जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी को नई गौशाला के निर्माण कराने व गौवंशों की ईयर टैगिंग कराने के निर्देश दिये। सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी द्वारा अवगत कराया गया कि अवशेष 06 सेतुओं के कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जायेगा। इसके साथ उन्होंने निर्माण खण्ड से बनाये जा रहे सेतुओं की जानकारी ली, इस दौरान अवगत कराया गया कि 06 सेतुओं पर कार्य कराया जा रहा है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया अभियान चलाकर लक्ष्य के सापेक्ष वसूली जी जाये। जिलाधिकारी द्वारा आपरेशन कायाकल्प के कार्यो तेजी लाने तथा अवशेष पंचायत भवनों के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया। पूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रिक्त ग्राम पंचायतों में कोटेदारों का चयन कराना सुनिश्चित किया जाये।
कन्या सुगमंगला योजना, कौशल विकास मिशन, आशा भुगतान, छात्रवृत्ति सहित आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वृद्धापेशन, निराश्रित महिला पेंशन का सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को गांव में जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास शहरी/ग्रामीण के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागाध्यक्षों को कडे निर्देश देते हुये कहा कि आईजीआरएस पोर्टल को नियमित देखें कोई भी सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न आने पाये, यदि किसी भी विभागाध्यक्ष का सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में पाया गया तो उसके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही जाएगी। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्राप्त शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग व समय से निरस्तारण कर शिकायतकर्ता का मोवाइल नम्बर पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें। बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्व व लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, पीओ डूडा, कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।