सत्येंद्र जैन जेल के बाथरूम में गिरे, अस्पताल में भर्ती

12
सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने से दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर मिली है कि चक्कर आने से बाथ्ररोम में गिर गए थे. इससे पहले भी जैन एक बार बाथरूम में गिर चुके है, जिसकी वजह से उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल नंबर सात में कैद है. आज वे सुबह 6 बजे जेल के बाथरूम में गिरे थे जिसके वजह से वह घायल हो गए थे. एहतियात की लिए उनके सारे टेस्ट करवाए गए है.

स्पाइन के मरीज है सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन स्पाइन से पीड़ित है. स्पाइन की वजह से वो कमर बेल्ट है. स्पाइन में प्रॉब्लम की वजह से उन्हें कुछ दिन पहले जैन को सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

क्यों है जेल में बंद

केजरीवाल सर्कार के बिना विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी (Enforcement Directorate) ने 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया तह. पहले जैन पुलिस हिरासत में फिर फिर न्यायिक हिरासत में किया गया. सीबीआई का आरोप है कि जैन मंत्री रहने के दौरान 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 आय से अधिक धन रखा.

ये भी पढ़ें: इमरान खान को एक और झटका! फवाद चौधरी ने PTI से दिया इस्तीफा