भारत नेपाल सीमा स्थित शहिद हरि किशन शिक्षण संस्थान अशोक फॉर्म के खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र थपलियाल का राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु चयन

17

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

खटीमा के भारत नेपाल सीमा स्थित शहीद हरि किशन शिक्षण संस्थान अशोक फॉर्म के खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र थपलियाल का राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली एथलेटिक प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है। देवभूमि मास्टर एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वाधान में मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में 4 व 5 नवम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय छठी उत्तराखंड मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए सत्येंद्र थपलियाल ने गोला फेंक तथा चक्का फेंक में प्रथम स्थान और भाला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही इनका चयन माह फरवरी में हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयन हो गया है। इस अवसर पर देवभूमि मास्टर एसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मपाल शर्मा ने थपलियाल को मेडल पहनकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं प्रशिक्षक थपलियाल की इस उपलब्धि हेतु विद्यालय स्टाफ, क्षेत्र के तमाम लोगों सहित उनके चाहने वालों ने थपलियाल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।