SCO: काशी में शुक्रवार से शुरू होगी SCO के पर्यटन मंत्रियों की बैठक

17
SCO
काशी में शुक्रवार से शुरू होगी SCO के पर्यटन मंत्रियों की बैठक
SCO,16 मार्च (वार्ता)- शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के पर्यटन मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक वाराणसी में शुक्रवार से शुरू होगी। वाराणसी को एससीओ की पहली सांस्कृतिक राजधानी के रूप में नामित किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि भारत शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का मौजूदा अध्यक्ष है। बैठक के दौरान एससीओ सदस्य देशों के बीच पर्यटन विकास में सहयोग के लिये संयुक्त कार्य योजना पर विचार विमर्श किया जायेगा।
इससे पहले 14 और 15 मार्च को एससीओ देशो के एक्सपर्ट वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें संयुक्त कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया जिसमें एससीओ पर्यटन ब्रांड को बढ़ावा देने, पर्यटन में सदस्य देशों की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने, पर्यटन में सूचना और डिजिटल प्रौद्योगिकी को साझा करने,आपसी सहयोग को बढ़ावा देने से संबंधित कार्य शामिल थे।

SCO: काशी में शुक्रवार से शुरू होगी SCO के पर्यटन मंत्रियों की बैठक

शुक्रवार को एससीओ पर्यटन मंत्रियों की बैठक के दौरान संयुक्त कार्य योजना को अपनाया जाएगा। भारत ने 2023 के लिए SCO (शंघाई सहयोग संगठन) की अध्यक्षता ग्रहण की है। सूत्रों के अनुसार एससीओ के आठ सदस्य देश दुनिया की आबादी का लगभग 42 प्रतिशत और वैश्विक जीडीपी के 25 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसे एससीओ देशों के बारे में जागरूकता बढ़ाकर बढ़ावा दिया जा सकता है। एससीओ सदस्य देशों, पर्यवेक्षकों और भागीदारों की कुल सांस्कृतिक विरासत में 207 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल शामिल हैं। इस पहल के तहत काशी (वाराणसी) को एससीओ की पहली सांस्कृतिक राजधानी के रूप में नामित किया गया है।