पेपर लीक मामले में सात निलंबित, मामला दर्ज

11

दमोह, 21 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सेलवाड़ा के परीक्षा केंद्र में हाई स्कूल के विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले में सात अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित करते हुए मामला दर्ज किया गया है। कलेक्टर एस के चैतन्य ने बताया कि तेंदूखेड़ा तहसील के सेलवाड़ा स्कूल में हाई स्कूल के प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले में जांच के उपरांत जहां केंद्र अध्यक्ष फागुलाल पटेल, सहायक केंद्र अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पटेल, परीक्षा लिपिक अमित भारद्वाज, पर्यवेक्षक निजाम सिह पोर्ते, वीरेंद्र लोधी, गुड्डा पाल, राजेंद्र कुमार जैन एवं पटवारी भानु प्रकाश साहू को निलंबित कर दिया गया है। वही, अस्थाई भृत्य के रूप में पदस्थ छोटू रजक और राघवेंद्र सेन को भी उनकी सेवाओं से हटा दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इन सभी के विरुद्ध धारा 420, 120 बी धोखाधड़ी, 66 आईटी 3 ए/4 गोपनीयता भंग करना, मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937, परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पूर्व से लेकर परीक्षा पूर्ण होने तक परीक्षा केंद्रों से 100 गज की दूरी के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश कराना और मध्यप्रदेश विनिदिर्ष्ट भ्रष्ट आचरण नियम 1982 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें केंद्र अध्यक्ष फागु लाल पटेल, सहायक केंद्र अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पटेल, भृत्य छोटू और शिक्षक राम प्रसाद गोटिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।