अंधविश्वास के चलते बच्चे को दागा

15
Shahdol superstition
Shahdol superstition

Shahdol superstition, शहडोल, 25 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में छह माह की एक बालिका को अंधविश्वास के चलते दागने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इस मामले में बुखार से पीड़ित बालिका को बचाया नहीं जा सका। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधनी गोंड नाम के व्यक्ति के खिलाफ अमलाई थाने में शुक्रवार रात मामला दर्ज किया गया।

Shahdol superstition

शिकायत के अनुसार छह माह की एक बालिका की तबीयत खराब थी। इस क्षेत्र में व्याप्त अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने कुछ दिनों पहले बालिका को गर्म चूड़ी से शरीर पर दागा था। लेकिन उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ। सूत्रों ने कहा कि बालिका की तबीयत और अधिक बिगड़ने पर उसे यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 18 मार्च को उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद बुधनी गोंड नाम के व्यक्ति के खिलाफ ड्रग और मैजिक रेमिडीज एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार राहुल से भयभीत, पार कीं षड़यंत्रों की हदें : कमलनाथ