शहीद विरेंद्र सिंह राणा की स्मृति में आयोजित वालीबॉल टूर्नामेंट, विजेता टीमों को ब्लॉक प्रमुख के पिता साधू सिंह नामधारी ने किया सम्मानित

22

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मोबाइल- 9719814348

जनपद ऊधम सिंह नगर में खटीमा विकास खंड के मोहम्मदपुर भूड़िया गांव में स्थित भोलेनाथ स्टेडियम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खटीमा ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी के पिता साधु सिंह नामधारी के सहयोग से शहीद विरेंद्र सिंह की स्मृति में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जहां लगातार चले नौ दिवसीय टूर्नामेंट में खटीमा ग्रामीण क्षेत्रों से 44 टीमों ने प्रतिभाग किया। वहीं टूर्नामेंट समापन के अंतिम दिन ग्राम दिंया और बंडिया की टीम ने मैच का शुभारंभ किया। फाइनल मैच के पहले राउंड में जहां पटपुरा की टीम ने 24 अंक बनाए तो वहीं बंडिया की टीम ने 14 अंक हासिल किए। वहीं पटपुरा की टीम 7 अंक से विजयी रहीं और दूसरे मैच में दिंया की टीम ने 16 व बंडिया टीम ने 14 अंक प्राप्त किए। दिंया की टीम 2 अंक से विजयी रही। पटपुरा की टीम ने लगातार कई टीमों को पछाड़ते हुए फाइनल मैच में प्रथम स्थान, दिंया द्वितीय स्थान तथा बंडिया की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेता टीम पटपुरा के कप्तान रंजीत सिंह को ट्रॉफी सहित 8100 रूपये, द्वितीय विजेता टीम दिंया के कप्तान परवाने को ट्रॉफी सहित 5100 रूपये तथा तृतीय विजेता टीम बंडिया के कप्तान को ट्रॉफी सहित 3100 रूपये की धनराशि देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु सहयोग करने वाले युवक मंगल दल के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अंतराम सिंह, सचिव ज्ञानी सिंह, कोषाध्यक्ष विकास सिंह आदि का साधू सिंह नामधारी तथा ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पर ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह राणा, दान सिंह राणा, कुलतार सिंह नामधारी तथा सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।