SHAHJAHANPUR: 28 अप्रैल (वार्ता)- उत्तर प्रदेश में शहाजहांपुर के सेहरामऊ थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से उस पर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने आज बताया कि थाना सेहरामऊ क्षेत्र के देवकली निवासी अविनाश ट्रैक्टर ट्राली लेकर बृहस्पतिवार देर रात अपने गांव वापस आ रहा था कि तभी सेहरामऊ थाना क्षेत्र नागरपाल के पास खड़ंजा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई
SHAHJAHANPUR: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से पिता-पुत्र की मौत
ट्रैक्टर पर बैठे अर्पित (15) तथा अविनाश (50) वर्ष की ट्रैक्टर से दबकर मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर अविनाश चला रहा था। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर के नीचे दबे पिता पुत्रों को बाहर निकाला और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढे़ं- सामंथा रुथ प्रभु के 36वें जन्मदिन के मौके पर क विशेष पोस्टर जारी