शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से हाई अलर्ट बाढ़ की चपेट में पीलीभीत के कई गांव

14

शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ की चपेट में पीलीभीत के कई गांव

(हरीश गंगवार पीलीभीत)
पीलीभीत ़31 जुलाई 2023/जनपद की तहसील पूरनपुर में शारदा नदी के दांये किनारे पर स्थित ग्राम अतिसंवेदनशीन चंदिया हजारा, खिरकिया बरगदिया, राहुलनगर, मजदूर बस्ती एवं कालोनी नं. 06 व आमजन की स्थिति को देखते हुये जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रमुख सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन उ0प्र0 शासन लखनऊ को पत्र के माध्यम जनधन हानि, शासकीय सम्पतियों की सुरक्षा रखने हेतु वन विभाग से एन0ओ0सी0 दिलाने के सम्बन्ध में पत्र भेजा गया है। इस वर्ष बाढ़काल के दौरान शारदा नदी में पानी अत्याधिक हो जाने के कारण नदी द्वारा बड़ा वक्राकार लूप बनाकर चंदिया हजार के सामने कटान प्रारम्भ कर दिया गया जिससे ग्राम समूहों को गम्भीर खतरा उत्पन्न हो गया था। स्थानीय ग्रामीण व मा0 जनप्रतिनिधियों की मांग को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम समूहों की सुरक्षा बाढ़ बचाव कार्यों को सम्पादित कराते अस्थायी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
ग्राम समूहों को स्थायी सुरक्षा प्रदान करते हेतु सिंचाई विभाग के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियन्ता, बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खण्ड, वाराणसी के नियंत्रणाधीन ग्राम राहुलनगर चंदिया हजारा ग्राम की सुरक्षा हेतु ड्रेजिंग द्वारा चैनेलाईजेशन कार्य की परियोजना लागत रू. 925.16 लाख की परियोजना वर्ष 2019 से अनुमोदित है। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त वन क्षेत्र (रिजर्व फारेस्ट) से अच्छादित है। वर्ष 2019 से वन विभाग से उक्त परियोजना कार्य हेतु एन0ओ0सी0 न होने के कारण कार्य नही हो सका है। वर्तमान में नदी जंगल का कटान करते हुये कृषि भूमि का भी कटान कर रही है। जिस कारण नदी विगत वर्ष की भांति अधिक आक्रामक रूप से कटान करने की प्रबल सम्भवना बनी हुई है। जिसको दृष्टिगत रखते हुये स्थाई रूप से ड्रेजिंग चैनेजलाईजेशन/बाढ़ बचाव कार्यों को कराया जाना नितान्त अपरिहार्य है।
शारदा नदी द्वारा किये जा रहे कटान को दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई/बाढ़ खण्ड को निर्देश दिये गये कि कटान को रोकने हेतु तत्काल व्यवस्था कराई जाये व जिससे की कृषि योग्य भूमि को कटान से बचाया जाना सुनिश्चित किया जाये।