शर्मा ने अजमेर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

14
अजमेर रेलवे स्टेशन
अजमेर रेलवे स्टेशन

अजमेर 03 मार्च (वार्ता): राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा आज अजमेर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे।

महाप्रबंधक शर्मा ने निरीक्षण के दौरान एकीकृत क्रू लॉबी और एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के कंट्रोल रूम का सघन निरीक्षण किया और इनकी कार्यप्रणाली तथा और अधिक सुविधाएं विकसित करने की चर्चा की। उन्होंने संरक्षा अभियान की पूर्णतः पालन करने और सघन चौकिंग बढ़ाने के निर्देश दिये ताकि किसी भी प्रकार की रेल दुर्घटना से बचा जा सकें।

शर्मा ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्थापित सीसीटीवी कैमरों को सदैव ठीक रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर अजमेर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनकड़ तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : डूंगरपुर-रामेश्वरम् वाया उदयपुर रेलगाडी 19 मार्च को होगी रवाना