शिवराज ने अपना जन्म दिन नहीं मनाने फैसला लिया

13
Shivraj Chauhan
Shivraj Chauhan

Shivraj birthday, भोपाल, 03 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार के काम और जनता की सेवा को लेकर 5 मार्च को अपना जन्म दिन नहीं मनाने का फैसला लिया है।  चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है, लेकिन यह महत्वपूर्ण दिन महत्वपूर्ण कामों में ही लगे, सरकार के काम में लगे, जनता की सेवा में लगे। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा।

Shivraj birthday

सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है कि मेरी सभी से अपील है कि मेरे जन्मदिन पर होर्डिंग न लगाएं और कोई औपचारिकता न करें, अगर आप मुझसे स्नेह करते हैं तो अपने घर या आसपास कहीं एक पौधा लगा दें या किसी जरूरतमंद भाई या बहन की छोटी सी मदद कर दें, मेरे लिए यही सबसे बड़ी शुभकामना होगी। आओ पौधे लगाएं, धरती को समृद्ध बनाएं

यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक के निलंबन पर विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित