शिवराज ने उद्यान में पौधे रोपे

13
Shivraj planted
Shivraj planted

Shivraj planted, भोपाल, 06 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, सप्तपर्णी और पीपल के पौधे लगाए। चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम लोधी, भोपाल के गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा खेलो इंडिया के आयोजन का शुभंकर मोगली बने 9 वर्षीय बाल कलाकार प्रांजल शर्मा ने पौध-रोपण किया।

Shivraj planted

एसोसिएशन के अमरजीत सिंह, मदनलाल गुर्जर, विजय गौर, नीरज शर्मा, अशोक पटेल और नंदलाल गुप्ता ने पौधे लगाए। बाल कलाकार प्रांजल शर्मा के माता-पिता देवेन्द्र शर्मा तथा जयंती शर्मा ने भी पौध-रोपण किया। कमलेश राजपाल भी पौध-रोपण में शामिल हुए

यह भी पढ़ें : आज ‘संस्कृत भवनम्’ का लोकार्पण करेंगे शिवराज