SHIVRAJ SINGH, 21 मार्च (वार्ता)- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास स्थित भवन समत्व में सौजन्य भेंट की। खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया साथ थी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने प्रतिनिधि-मंडल का पुष्प-गुच्छ और अंगवस्त्रम् भेंट कर स्वागत किया। प्रतिनिधि-मंडल ने फेडरेशन के अध्यक्ष लुचिआनो रॉसी, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रणिंदर सिंह, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव के सुल्तान सिंह और चीफ कोच मनझेर सिंह शामिल थे। ISSF वर्ल्ड कप भोपाल में 21 से 27 मार्च तक हो रहा है।
SHIVRAJ SINGH: मध्यप्रदेश में हो सकती हैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं
चौहान को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सिंधिया ने ISSF वर्ल्ड कप का लेपल पिन लगाया। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान प्रतिनिधि-मंडल के सदस्यों ने भोपाल में शूटिंग स्पोर्ट्स के लिए मौजूद विश्व-स्तरीय अधो-संरचना और सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि भोपाल में स्पोर्ट्स टूरिज्म की पर्याप्त संभावनाएँ हैं।
SHIVRAJ SINGH:प्रतिनिधि मंडल को राज्य में ग्राम स्तर तक खेलों के विस्तार
चौहान ने कहा कि ISSF वर्ल्ड कप के आयोजन से भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित कराने की क्षमता से वैश्विक खेल समुदाय अवगत होगा। चौहान ने प्रतिनिधि मंडल को राज्य में ग्राम स्तर तक खेलों के विस्तार, खेलों को प्रोत्साहन और खिलाड़ियों के कौशल को निखारने के लिए जारी गतिविधियों की जानकारी दी।