एक पौधा लगा दें, मेरे जन्म दिन पर आपकी ओर से यही शुभकामना : शिवराज

11
Shivraj Chauhan
Shivraj Chauhan

Shivraj Singh, भोपाल, 04 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्मदिन के एक दिन पहले कहा कि वे कल अपना जन्म दिवस दिन भर कार्य करते हुए ही मनाएंगे और लोग उनके जन्मदिन पर एक पौधा लगा दें, उनके लिए यही शुभकामना होगी। चौहान ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि वे उन्हें स्नेह करते हैं, तो उनकी जन्म वर्षगांठ पर एक पौधा अवश्य लगा दें। इसके साथ ही किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता का कार्य भी कर सकते हैं।

Shivraj Singh

मुख्यमंत्री  चौहान आज स्थानीय श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधरोपण के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। वे कल जनप्रतिनिधियों, नागरिकों आदि से पुष्प-गुच्छ और अन्य तरह का स्वागत स्वीकार न कर पौधरोपण से ही दिन की शुरूआत करेंगे। कल ही भोपाल में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लांचिंग का कार्यक्रम भी हो रहा है

यह भी पढ़ें : इंदौर ने नवाचार करते हुए शुरु की ट्री-एंबुलेंस : शिवराज