नुकसान वाले जिलों में चल रहा सर्वे का काम : शिवराज

13
Shivraj Singh
Shivraj Singh

Shivraj Singh, भोपाल, 09 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों कुछ स्थानों पर हुई ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान के मामले में आज कहा कि उन्होंने तत्काल सर्वे के निर्देश जारी किए थे और नुकसान वाले जिलों में सर्वे चल रहा है। चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि ओलावृष्टि और असमय बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने तत्काल सर्वे के निर्देश जारी कर दिए थे, बैठक लेकर संबंधित कलेक्टर से चर्चा भी की थी।

Shivraj Singh

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सभी जिलों में जहां नुकसान हुआ है, वहां सर्वे का काम चल रहा है। अमला लगा हुआ है। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिनका नुकसान हुआ है वे चिंता ना करें। सरकार और वे स्वयं किसानों के साथ हैं। सर्वे के बाद जल्द राहत की राशि और फिर फसल बीमा योजना का लाभ भी किसानों को मिले, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी

यह भी पढ़ें : MADHYA PRADESH: चंबल नहर में दो लोग डूबे, एक का शव बरामद