SIDHU: सिद्धू ने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया

15
SIDHU
सिद्धू ने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया
SIDHU,02 अप्रैल (वार्ता)- पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को अपने उन सभी समर्थकों का शुक्रिया अदा किया, जो पटियाला जेल के बाहर क सुबह से शाम तक उनका इंतज़ार करते रहे। सिद्धू ने ट्वीट किया , “ शुक्रिया…उन सबको मेरा सलाम ] जिन्होंने सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक जेल के बाहर इंतजार किया।”

सिद्धू ने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया

SIDHU: उन्हाेंने ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके जेल से बाहर आने पर समर्थकों द्वारा स्वागत की झलकियां हैं। सिद्धू 1988 के एक रोड रेज मामले में 10 महीने जेल में बिताकर कल रिहा किये गये थे। उनके समर्थक सुबह से ही जेल के बाहर जमा होना शुरू हुए। वह शाम लगभग छह बजे बाहर आये। कई जगह उनका स्वागत करते पोस्टर-बैनर भी लगाये गये थे।