SITARAMAN: जी20 देशों ने भारत के अनेक प्रस्तावों का किया समर्थन

19
SITARAMAN
जी20 देशों ने भारत के अनेक प्रस्तावों का किया समर्थन

SITARAMAN,14 अप्रैल (वार्ता)- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जी 20 देशों ने भारत के अनेक प्रस्तावों का समर्थन किया है और इनको लेकर सक्रिय वार्तालाप हो रहा है। जी 20 वित्त मंत्री एवं केन्द्रीय बैंक गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की दो दिवसीय बैठक के बाद श्रीमती सीतारमण ने जी20 देशों के अपने अनेक समकक्षों के साथ एक एक कर मुलाकात के बाद यह बात कही। भारत को पिछले साल दिसंबर में जी20 की अध्यक्षता मिली थी और सितंबर की शुरुआत में उसके नई दिल्ली में नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की योजना है। जी20 विश्व की 20 प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक महत्वपूर्ण संगठन है।

SITARAMAN: जी20 देशों ने भारत के अनेक प्रस्तावों का किया समर्थन

सीतारमण ने बृहस्पतिवार को वॉशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना वसंत बैठकों से इतर जी20 देशों के अपने समकक्षों से भेंट की। उन्होंने कहा, “हमें यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि भारत के ज्यादातर प्रस्तावों को अच्छा समर्थन मिला है और उन्हें लेकर सक्रिय जुड़ाव हो रहा है।” उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की दूसरी बैठक में चर्चा तीन सत्रों में हुई। इसमें सदस्य देशों की ओर से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं। इन बैठकों में 13 आमंत्रित देशों, कई अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय संगठनों के करीब 350 प्रतिनिधि शामिल हुए। जी20 बैठकों से छह निष्कर्ष निकले।

इनमें ग्लोबल सॉवरेन डेट राउंडटेबल की मेजबानी के साथ ऋण पुनर्गठन और ऋण कमजोरियों पर सफल चर्चा हुयी। बहुपक्षीय विकास बैंकों में सुधार का मुद्दा भी अहम है जो एक भारतीय पहल है, उसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके अलावा जलवायु वित्त और जलवायु एवं जलवायु संबंधी मामलों का सतत वित्तपोषण और वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक साझेदारी भी छह निष्कर्ष में शामिल है जिसमें डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बहुत अधिक समर्थन मिला।