अवैध हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार

16

भिंड, 02 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की खेप को बेचने की फिराक में घूम रहा एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए हथियारों के तस्कर से बडी मात्रा में अवैध हथियार जप्त किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने आज यहां बताया कि अवैध हथियारों को लेकर घूमने वाले बदमाशों के खिलाफ इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल पता चला कि भिंड शहर में अवैध हथियारों का तस्कर एक बड़ी खेप खफाने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने शहर के बाइपास रोड पर चैकिंग अभियान चलाकर एक संदिग्ध को पकडा, तो उसके पास अवैध हथियारों से भरा एक थैला बरामद किया गया। पकडा गया तस्कर भिंड देहात थाना क्षेत्र के मिश्रन का पुरा का रहने वाला है।
पकडे गए आरोपी से पुलिस ने नौ पिस्टल 32 बोर की, 8 मैग्जीन 32 बोर की और 4 राउंड 32 बोर के, एक मोटर साइकिल जब्त की। पकडे गए अवैध हथियारों की कीमत पौने दो लाख रुपए आंकी गयी है। अब तक की पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह बदमाश उत्तर प्रदेश से लेकर आते है। पुलिस ने उस बदमाश पर भी नजर गढ़ा दी है जो अवैध हथियारों की खेप सतीश जाटव को देता है। पुलिस के अनुसार ये बदमाश नौ हजार प्रति नग के हिसाब से पिस्टल खरीदता है और बीस हजार प्रति पिस्टल के हिसाब से बेचता है।
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि इतनी तादाद में वो पिस्टल और कारतूस कहा से लेकर आया था। उसके साथ कितने लोग और थे। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।