सोयाबीन रिफाइंड में नरमी, तिलहन मजबूत, खली सस्ती

22

सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी से भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। कारोबार में सोयाबीन रिफाइंड नीचा बिका। तिलहनों में भाव मजबूत रहे। कपास्या खली सस्ती बिकी। कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1720 से 1740 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1700 से 1720 रुपये प्रति 10 किलोग्राम होकर बंद हुआ।

सोयाबीन रिफाइंड 1140 से 1145 रुपये पर खुलकर 1110 से 1115 रुपये बिका। पाम तेल 1010 से 1015 रुपये खुलकर 1030 से 1035 होकर बंद हुआ। तिलहन जिन्सों में भाव मजबूती लिए बताए गए। सरसों, सोयाबीन ऊंचा बिका। पशु आहार कपास्या खली में बिकवाली प्रेशर से गिरावट दर्ज की गई।