दक्षिणी दिल्ली के पॉश रिहायशी कॉलोनियों में अवैध अतिक्रमण से लोग परेशान

12
South Delhi
South Delhi

South Delhi, नयी दिल्ली 07 मार्च (वार्ता) : राजधानी के दक्षिणी दिल्ली के पॉश रिहायशी कॉलोनियों में अवैध अतिक्रमण के चलते दिन पर दिन यहां की वातावरण बेहद दूषित होती जा रही है क्योंकि बड़ी संख्या में जंगलों और पेड़ पौधों को काटकर वहां बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ी हो रही है। महरौली के विधायक नरेश यादव ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुये आज कहा कि वह ऐसे मुद्दे को लगातार डीएम साउथ के समक्ष भी उठाते रहे हैं। सभी अधिकारियों के संज्ञान में इस प्रकार की जानकारी है। किंतु सिविक एजेंसियों के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से कार्रवाई नहीं होती है। यही वजह है की साउथ दिल्ली में अवैध अतिक्रमण का सिलसिला जारी है और यहां प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। आने वाले समय में लोगों के लिए यह जी का जंजाल बन जाएगा।

South Delhi

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज में मॉल रोड पर तमाम कायदे कानून को ताक पर रखकर पिछले काफी समय से एग्रीकल्चर लैंड पर बड़ी संख्या में वहां पर अवैध तरीके से बड़ी-बड़ी कोठिया व फ्लैट बन रही है। अनेक स्थानीय लोगों का कहना है कि सब कुछ जानते हुए भी सरकारी महकमा के अधिकारी कार्यवाही न करके भूमि अतिक्रमकों को एक प्रकार से खुली छूट दे रखी है। हालात ऐसी होती जा रही है कि बडी संख्या में अवैध रूप से यहां दिन-रात बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ी हो रही है। यूं कहा जाए कि आने वाले समय में यह दूसरा सैनिक फार्म बन जाएगा।

यह भी पढ़ें : होली पर रेलवे ने 196 विशेष गाड़ियों के 491 फेरों का इंतजाम किया