SPECIAL TRAINS: दो पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें फिर से बहाल

12
SPECIAL TRAINS
दो पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें फिर से बहाल
SPECIAL TRAINS, 07 मार्च (वार्ता)- महेसाणा-पाटन पैसेंजर स्पेशल और महेसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को फिर से बहाल किया जा रहा है। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए महेसाणा-पाटन पैसेंजर स्पेशल (दो जोड़ी) और महेसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल (एक जोड़ी) कुल तीन जोड़ी ट्रेनों को पुन: बहाल करने का निर्णय लिया है।

SPECIAL TRAINS: दो पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें फिर से बहाल

प्रवक्ता ने कहा कि सात मार्च से बहाल ट्रेनों में ट्रेन संख्या 09492 विरमगाम-महेसाणा स्पेशल, ट्रेन संख्या 09481 महेसाणा-पाटन स्पेशल और ट्रेन संख्या 09476 पाटन-महेसाणा स्पेशल मंगलवार से बहाल की जा रही हैं। इसके अलावा आठ मार्च से बहाल ट्रेनें में ट्रेन संख्या 09482 पाटन-महेसाणा स्पेशल, ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा-विरमगाम स्पेशल और ट्रेन संख्या 09483 महेसाणा-पाटन स्पेशल होंगी।