एसएसबी तथा नेपाल प्रहरी द्वारा भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त रूप से किया गया गस्त

168

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

टनकपुर/बनबसा मे भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के धनुषपुल समवाय के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल तथा नेपाल प्रहरी द्वारा सीमा पिलर संख्या 802 से 803/1 तक शुक्रवार को संयुक्त रूप से गस्त किया गया। गस्त के दौरान किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि नहीं पाई गई। संयुक्त रूप से गस्त में सशस्त्र सीमा बल टीम का नेतृत्व निरीक्षक कमलेश कुमार तथा नेपाल प्रहरी के निरीक्षक रोशन सिंह ठाकुरी ने किया। आपको बता दें कि संयुक्त रूप से गस्ती का मुख्य उद्देश्य सीमा पर होने वाले आंशिक रूप से गैर कानूनी कार्यों पर पूर्णतः रोक लगाना, सीमा पर शांति व्यवस्था को कायम करना, अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करना तथा सीमा पर नागरिकों के मन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना है।