एसएसबी द्वारा आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में 179 पशुओं का निःशुल्क इलाज

102

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

टनकपुर में भारत नेपाल की सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम गेंदाखाली तथा नायक गोठ समवाय बूम में 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बल सितारगंज के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश के क्रम में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बुधवार को निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कमांडेंट पशु चिकित्सा डॉक्टर एल कुमारजीत सिंह द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के 36 पशुपालकों के 179 पशुओं का इलाज कर कर उनको निःशुल्क दवाई दी गई। शिविर में डॉक्टर सिंह ने पशुओं में होने वाली खुरपका, मुंहपका, गलघोंटू, डिवॉर्मिंग, प्रजनन संबंधी, मिल्क फीवर तथा कीटॉसिस आदि जैसी गंभीर बीमारियों, उसके बचाव के उपाय, रखरखाव तथा खानपान आदि से संबंधित जानकारी देकर पशुपालकों को जागरूक किया। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु नाबार्ड से पशुओं पर लोन लेने तथा डेयरी उद्योग हेतु प्रेरित किया गया। वहीं डॉक्टर एल कुमारजीत सिंह ने शिविर में उपस्थित सीमावर्ती क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों व लाभार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी सीमावर्ती क्षेत्र के आम नागरिकों के कल्याण हेतु सशस्त्र सीमा बल द्वारा इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाते रहेंगे। वहीं सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों समाज सेवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना और प्रशंसा की। इस दौरान सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार यादव, उप निरीक्षक अर्जुन राम, मुख्य आरक्षी नवीन कुमार, हंसराज, भूपेंद्र, ग्राम प्रधान निर्मला सामंत, देवेंद्र सिंह तथा हयात सिंह के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के सभी लाभार्थी व एसएसबी के जवान मौजूद रहे।