“मेरी लाइफ” कार्यक्रम के तहत मिनी मैराथन का आयोजन कर एसएसबी ने किया आम जनता को जागरूक

84

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

सितारगंज 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बाल के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय से सिद्ध गर्ब्यांग गांव तक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन कार्यक्रम में कुल 35 लोगों ने प्रतिभाग किया। मिनी मैराथन कार्यक्रम का आयोजन मेरी लाइफ कार्यक्रम के तहत किया गया था। वहीं कार्यक्रम के द्वारा आम जनता को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, जल शक्ति अभियान तथा ऊर्जा संरक्षण आदि के बारे में जागरूक किया गया, साथ ही आम जनता से प्राकृतिक पदार्थों को बचाए रखने हेतु अपील भी किया गया। आपको बता दें कि मैराथन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है ताकि आने वाले समय में लोग स्वच्छ एवं शुद्ध पर्यावरण में सुखमय तरीके से अपना जीवन व्यतीत कर सकें। कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार तथा द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार सहित सभी एसएसबी के जवान और प्रतिभागी उपस्थित रहे।