एसएसबी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिवर का आयोजन

25

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

बनबसा/टनकपुर- 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश के क्रम में एसएसबी समवाय धनुष पुल के कार्य क्षेत्र देवीपुरा में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में द्वितीय कमान अधिकारी चिकित्सा डॉक्टर बीबी सिंह द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के 47 ग्रामीणों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाई दी गई। इस दौरान वायरल फीवर, तीव्र रोग, दीर्घकालिक रोग एवं मौसमी रोगों से संबंधित मरीजों का इलाज किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर बीबी सिंह द्वारा बरसात के मौसम में पानी से होने वाली बीमारियों तथा उनसे बचाव के उपाय, संतुलित आहार लेने व नियमित योग हेतु सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी देकर उनको सचेत और जागरूक किया गया। वहीं शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाने के लिए अनुरोध किया। वहीं डॉक्टर बीबी सिंह द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को विश्वास दिलाया गया कि भविष्य में भी सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों के लिए इस तरह के चिकित्सा शिविर के आयोजन किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश जोशी, कंपनी प्रभारी उप निरीक्षक विकास कुमार, आरक्षी कमल सिंह सामंत आदि सहित भारी संख्या में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।