भारत से नेपाल जा रहे दो व्यक्तियों से तलाशी के दौरान बनबसा सीमा चौकी सशस्त्र सीमा बल ने जब्त किया 40 अवैध जिंदा राउंड व अन्य अवैध सामान

265

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

बनबसा- जनपद चंपावत में भारत नेपाल सीमा स्थित 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी बनबसा द्वारा चेकिंग अभियान के तहत भारत से नेपाल की ओर जा रहे दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर अन्य अवैध सामानों के साथ 40 अवैध जिंदा राउंड बरामद कर जब्त किया गया। आपको बता दें कि सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकियों द्वारा सीमांत क्षेत्रों में अपराध को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल 57 बटालियन सितारगंज के कमांडेंट मनोहर लाल के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन में शनिवार को सहायक कमांडेंट जसोबंता सेनापति के नेतृत्व में सीमा चौकी बनबसा के द्वारा विशेष सूचना पर आधुनिक मशीनों की सहायता से चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान भारत से नेपाल जा रहे दो व्यक्तियों को देखा गया और उनके सामानों की गहनता पूर्वक जांच की गई। वहीं जांच के दौरान अन्य अवैध सामानों के साथ 7.65 एमएम के 40 अवैध जिंदा राउंड पाए गए। वहीं तत्काल प्रभाव से दोनों व्यक्तियों को पड़कर अवैध जिंदा गोलियों व अन्य अवैध सामान को जब्त किया गया। प्राथमिक पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दिनेश चंद्र उम्र 47 वर्ष पुत्र शेर राम निवासी अल्मोड़ा तथा सतीश नैनवाल उम्र 40 वर्ष पुत्र चंद्र दत्त नैनीताल बताया। वहीं पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को जप्त किए गए सामान के साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु स्थानीय थाना बनबसा को सुपुर्द कर दिया गया। आपको बता दें कि सशस्त्र सीमा बल सीमांत क्षेत्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस प्रकार के अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। इस दौरान उप निरीक्षक आरती बुनकर, मुख्य आरक्षी संजीत सिंह बाली, आरक्षी राम सिंह नुवाद तथा महिला आरक्षी नेहा गुप्ता आदि मौजूद रहे।