सुलतानपुर में गोमती नदी में डूबने से चार की मौत

14
Rae Bareilly News
Rae Bareilly News

Sultanpur News , सुलतानपुर, 09 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में गोमती नदी में स्नान के दौरान चार युवकों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने गुरूवार को बताया कि होली का रंग खेलने के बाद सीताकुंड घाट पर बुधवार शाम चार युवक स्नान करने गये थे। उनमें से एक युवक तैर कर नदी पार करने के दौरान डूबने लगा, जिसे बचाने के प्रयास में एक एक कर तीन अन्य साथी में डूब गये।

Sultanpur News

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखाेरों ने तलाशी अभियान चलाया और देर शाम अमित राठौर (30), गया प्रसाद (28) और रुद्र कुमार (18) का शव बरामद कर लिया जिसे पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है। चौथे युवक का हालांकि देर शाम तक पता नहीं चल सका था। अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान रोक दिया गया और आज सुबह गोताखाेरों को हादसे से कुछ दूरी पर अनिल (18) का शव उतराया मिला। जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसपी सोमेन वर्मा राहत कार्य के दौरान पल पल की जानकारी लेते रहे

यह भी पढ़ें : SUICIDE: आजमगढ़ में हिस्ट्रीशीटर ने की आत्महत्या