पीलीभीत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विशेष विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन

16

04 अक्टूबर 2023/आज दिनांक 04.10.2023 को प्रातः 9ः30 बजे से स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत विशेष विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन जी0जी0आई0सी0 इण्टर कालेज पीलीभीत में किया गया। उपरोक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के श्रीमान सुनील कुमार द्वितीय अपर जिला जज/पूर्ण कालिक सचिव उपस्थित रहे। उनके साथ जिला विद्यालय निरीक्षक, नायब तहसीलदार, महिला डाॅ0 सुचि गुपता तथा कालेज की प्रबन्धक एवं अन्य शिक्षिकाऐं तथा कालेज की छात्राऐं उपस्थित रही।
उपरोक्त आयोजित शिविर में कालेज की छात्राओं के द्वारा भाषण एवं िचत्रकला प्रतियोगिता भी की गई। छात्राआं के द्वारा अपने भाषण में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत भाषण दिये गये तथा श्री सुनील कुमार अपर जिला जज के द्वारा उपस्थित छात्राओं को स्वच्छता/कानून के बारे में गहनता से जानकारी प्रदान की गई। उक्त शिविर में 200 छात्राऐं मौजूद रही।

AHN News हरीश कुमार पीलीभीत