पीलीभीत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जवाहर भवन लखनऊ के अनुपालन में दिनांक 26.09.2023 को सांय 04 बजे मा0 जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान जितेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गांधी जयन्ती के शुभ अवसर स्वच्छता जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक विश्राम कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर दिनांक 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किया जायेगा। उक्त स्वच्छता अभियान जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर साथ ही प्रभात फेरी का आयोजन करायें जाने हेतु आदेशित किया गया। श्री सुनील कुमार द्वितीय, अपर जनपद न्यायाधीा/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के द्वारा उक्त बैठक में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षण एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत को समस्त विद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाने एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय व छात्र का नाम कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान अपर जनपद न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुनील कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
AHN News हरीश गंगवार