स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन

28

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड,

मो- 9719814348

खटीमा के धीमर बस्ती आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम-बी की डॉक्टर शैलजा और नर्सिंग ऑफिसर निर्मला के द्धारा शिविर लगाकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही डॉक्टर शैलजा द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी तथा जन्मजात दोष की जानकारी दी गई और निःशुल्क बीपी जॉच की गई। वहीं नर्सिंग ऑफीसर निर्मला के द्धारा निःशुल्क हिमोग्लोबिन की भी जांच की गई साथ ही जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में एएनएम दीप्ति मंडल के द्धारा बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान आगनवाड़ी सहायिका एवं आशा कार्यकत्री उपस्थित रहे।