आगरा में टेंपो और कार में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत और 4 घायल

16
आगरा में टेंपो और कार में भिड़ंत
आगरा में टेंपो और कार में भिड़ंत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिलें में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। खेरागढ़ क्षेत्र के जिओ पेट्रोल पंप के पास टेंपो और वैगनर कार के बीच भीषण भिड़ंत हुई है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है, और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दिया जिसके बाद पुलिस फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंच गई है।

एक घटना के अनुसार, बताया जा रहा है कि एक ही टेंपो में महिला और बच्चों सहित 9 लोग सवार थे। इन लोगों ने सैया चौराहे से टेंपो में सवार होकर खेरागढ़ की ओर यात्रा की थी। जब सड़क हादसे की जानकारी मिली, तो पुलिस तत्परता से मौके पर पहुंची और अधिकारिकों ने आनन-फानन में सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। कार चालक हादसे के बाद स्थानांतरित हो गया है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से की मुलाकात