अनंतनाग में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

11
Terrorist hideout
Terrorist hideout

Terrorist hideout, श्रीनगर, 13 मार्च (वार्ता) : जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को अनंतनाग जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक ठिकाने का पर्दाफाश किया और हथियार और गोला-बारूद बरामद किये। पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार विशेष सूचना के आधार पर 12 और 13 मार्च की मध्य रात्रि को अनंतनाग पुलिस ने सेना की 1 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के साथ मिलकर बिजबेहरा के रख मोमिन दांगी इलाके में एक संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान छेड़ा ।

Terrorist hideout

अभियान के दौरान में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। इसके साथ ही मौके पर हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें : PROPERTY TAX: संपत्ति कर लगाने का PDP ने किया विरोध