कोटा जिले में मार्च में पांच रात्रि चौपाल-जनसुनवाई कार्यक्रम होंगे

14

कोटा 02 मार्च (वार्ता) राजस्थान में कोटा जिले मेंमार्च में पांच ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम होंगे। अतिरिक्त कलक्टर (शहर) बृजमोहन बैरवा ने बताया कि तीन मार्च को पंचायत समिति इटावा की ग्राम पंचायत बोरदा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 10 मार्च को सांगोद की ग्राम पंचायत कमोलर में, 17 मार्च को लाड़पुरा की ग्राम पंचायत किशनपुरा तकिया में, 24 मार्च को सुल्तानपुर की ग्राम पंचायत मोरपा में तथा 31 मार्च को खैराबाद की ग्राम पंचायत रिछड़िया में सांय 5 बजे रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में कार्यक्रमों का आयोजन होगा।