मोदी कैबिनेट में इन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी, इन बड़े नामों को मौका दे सकती है बीजेपी

14

CABINET EXPANSION : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी कैबिनेट में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई है. 29 जून को प्रधानमंत्री आवास पर गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की मौजूदगी में चली बैठक के बाद से माना जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार की नई तस्वीरें सामने आ सकती है. गौरतलब है कि 2021 में आखिरी बार मोदी कैबिनेट में फेरबदल हुआ था. उस वक्त 43 मंत्रियों ने शपथ ली थी.

3 जुलाई को कैबिनेट बैठक

बता दें कि प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानी 3 जुलाई को कैबिनेट बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि होने वाली इस मीटिंग नया मंत्रिमंडल भी शामिल हो सकता है. पिछले विस्तार में रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन और प्रकाश जावेड़कर जैसे मंत्रियों को हटाया गया था. वहीं अनुराग ठाकुर, किरेन रिजीजू और पुरुषोत्तम रुपाला का प्रमोशन हुआ था.

गुजरात से मोदी कैबिनेट में सीआर पाटिल को शामिल किए जाने की चर्चा तेज है. हाल के गुजरात चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत में पाटिल ने बड़ी भूमिका निभाई थी. 2020 नवासारी के सांसद पाटिल को बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी थी.

अब तक 78 मंत्री कैबिनेट में शामिल

प्रधानमंत्री समेत केंद्र सरकार में कुल 79 मंत्री बनाए जा सकते हैं. वर्तमान में 78 मंत्री कैबिनेट में शामिल हैं. सिर्फ 1 पद रिक्त है. पिछली बार कैबिनेट विस्तार में 12 मंत्रियों का इस्तीफा हुआ था. 36 नए मंत्रियों का उस वक्त शपथ हुआ था, जबकि 7 मंत्री प्रमोट किए गए थे.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी शहडोल के लिए हुए रवाना, 362 लोगों से खाट पर बैठकर बातचीत करेंगे

ये भी पढ़ें : चीन ने लॉन्ग मार्च-2डी रॉकेट से 14 उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में प्रक्षेपित किया