अजमेर में तीन दिवसीय योग महोत्सव आरंभ

21

अजमेर 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अजमेर में आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में तीन दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन हुआ। अजमेर रेल मंडल मुख्यालय के नजदीक जीएलओ ग्राउंड पर ‘ हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान ‘ की थीम पर आयोजित योग अभ्यास मे बड़ी संख्या में योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया।

आज पहले दिन मंच से एनज्याटी एवं डिप्रेशन को दूर करने में उपयोगी गतिविधियों से जुड़े योग का अभ्यास कराया गया। मंच से प्रशिक्षित ट्रेनरों ने यह अभ्यास कराया और योग में हिस्सा ले रहे महिला, पुरुष, बुजुर्गों की सुविधा के लिए बड़े बड़े एलईडी भी लगाए गए। नौ अप्रैल तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में योग अभ्यास के पांच सत्रों में ब्राइटर माइंड की गतिविधियों, योग, आसन, प्राणायाम, मुद्रा, ध्यान व पोलेरिटी के अभ्यास कराए जाएंगे।