बदायूं में सड़क हादसे में पिता पुत्र समेत तीन की मौत

11

उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले फैजगंज बेहटा क्षेत्र में गुरूवार सुबह ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसौली पवन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के कस्बा मुड़िया धुरेकी बस स्टैंड के पास भूसा भरे ट्रक और पिकअप वाहन की आमने सामने से भीषण टक्कर हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से वाहनों में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला मगर तब तक तीन लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल अवस्था में था।