युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के बाद इंटर्नशिप करने पर बेरोजगारी भत्ता देनेे का प्रावधान-जूली

13
Tikaram Julie
Tikaram Julie

Tikaram Julie, जयपुर, 21 मार्च (वार्ता) : राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत ऎसा कोई प्रकरण नहीं है जहां आशार्थी को तीन महीने का कौशल प्रशिक्षण तथा इंटर्नशिप पूरा करने के बाद बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है। जूली प्रश्नकाल में कौशल एवं नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री की ओर से पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जो भी युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करता है, उसे कौशल प्रशिक्षण के बाद विभिन्न राजकीय विभागों में इंटर्नशिप करने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।

Tikaram Julie

उन्होंने बताया कि योजना के तहत अगर आशार्थी इंटर्नशिप नहीं करता है तो उसका बेरोजगारी भत्ता रोक दिया जाता है। इससे पहले उन्होंने विधायक हीराराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि वर्तमान में बेरोजगार स्नातक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिये जाने के लिए एक फरवरी 2019 से सम्पूर्ण राज्य में मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना प्रारम्भ की गई। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत पुरूष आशार्थियों को तीन हजार रुपये एवं महिला, विशेष योग्यजन व ट्रांसजेण्डर आशार्थियों को 3 हजार 500 रुपये प्रतिमाह भत्ता राशि वितरित की गई। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के बिन्दु संख्या 56 में इस योजना में आशार्थियों को 3 माह का कौशल प्रशिक्षण एवं विभिन्न राजकीय विभागों में प्रतिदिन 4 घंटे इन्टर्नशिप करते हुये पुरूष आशार्थियों को 4 हजार रुपये एवं महिला, विशेष योग्यजन व ट्रांसजेण्डर आशार्थियों को 4 हजार 500 रुपये प्रतिमाह अधिकतम दो वर्ष तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाने का प्रावधान किया गया। जूली ने बताया कि योजना के प्रारम्भ एक फरवरी 2019 से 28 फरवरी 2023 तक योजनान्तर्गत छह लाख 23 हजार 173 पात्र आशार्थियों को लाभांवित किया गया है। उन्होंने जिलेवार सूचना सदन के पटल पर रखी।

यह भी पढ़ें : वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, जयपुर से रामेश्वरम् रेल 29 मार्च को होगी रवाना