30 डॉक्टरों, 200 ऐंबुलेंस, 40 से ज्यादा रेस्क्यू टीम और 1200 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी राहत बचाव में जुटे

13
दुनिया के 10 बड़े रेल हादसे
दुनिया के 10 बड़े रेल हादसे

Train Accident in Balasor: बालासोर में ट्रैन हसदे में लाशों की कतार बिछ गई है. कही किसी की चप्पलें पड़ी है तो कही पर किसी का बैग. इस हादसे से पूरी जगह पर खून के लाल धब्बे नजर आ रहे है. कल रात से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. रेस्क्यू टीम पटरियों से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है.

हादसे में 900 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. किसी की आंखो की रौशनी चली गई तो किसी के पैर और हाथ कट गए तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया. घायलों का इलाज बालासोर, जाजपुर, कटक, मयूरभंज और भद्रक के अस्पतालों में चल रहा है. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. अब रेस्टोरेशन का काम शुरू किया गया है.

30 डॉक्टरों, 200 ऐंबुलेंस, 40 से ज्यादा रेस्क्यू टीम और 1200 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी राहत और बचाव के काम में लगे हुए है. हादसा का मुख्या कारण अभी तक नहीं सामने आया है. घटना की जांच जारी है. मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सुबह पहुंचे.

ये भी पढें: पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने का किया ऐलान