सामने आई ओडिशा में हुए रेल हादसे की वजह, जानिए

11

TRAIN ACCIDENT REASON : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई. जिसके बाद इस हादसे में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है, तो वहीं इस हादसे में 700 से ज्यादा घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो वहीं अब इस पूरे हादसे की असली वजह सामने भी आ गई है. इस पूरे मामले की संयुक्आत जांच रिपोर्ट सामने आ गई है.  जानते है कि किस वजह से ये दर्दनााक हादसा हुआ.

इस कारण से हुई टक्कर

दरअसल ओडिशा के बहानगा बाजार स्टेशन पर मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी. इसी बीच चेन्नई से हावड़ा जा रही  कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन बहानगा बाजार स्टेशन पर पहुंची.  बता दें कि हर स्टेशन पर दूसरी ट्रेन पास कराने के लिए लूप लाइन होती है. बहानगा बाजार स्टेशन पर अप और डाउन, दो लूप लाइन हैं.

बहानगा बाजार स्टेशन पर भी कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस को पास कराने के लिए मालगाड़ी को कॉमन लूप लाइन पर खड़ा कराया गया था. कोरोमंडल एक्सप्रेस तेज रफ्तार से मेन अप लाइन से गुजर रही थी. उस समय डाउन लाइन से यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी गुजर रही थी. बता दें कि दोनों की ट्रेनों का बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर स्टोप नहीं है जिस वजह से दोनों की गाड़ी पूरी रफ्तार में आगे बढ़ रही थी.

अचानक पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतर गई. पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे मालगाड़ी से जा भिड़े. हादसे के समय डाउन लाइन से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. जिसके बाद यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए. कोरोमंडल एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए और तीन डिब्बे छिटककर डाउन लाइन पर चले गए.

ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, सिसोदिया पुलिस हिरासत में पत्नी को देखने पहुंचे अस्पताल

ये भी पढ़ें : 30 डॉक्टरों, 200 ऐंबुलेंस, 40 से ज्यादा रेस्क्यू टीम और 1200 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी राहत बचाव में जुटे