मंडी चेयरमैन खड़ायत ने 50 लाख की लागत से निर्मित ट्रेनिंग सेंटर का किया उद्घाटन

18

संवाददाता-गोरख नाथ
मोबाइल-9719814348

खटीमा उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र गांव नगला तराई में समूहों और संगठनों की महिलाओं के प्रशिक्षण हेतु मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत लगभग 50 लाख की लागत से निर्मित ट्रेनिंग सेंटर का शनिवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद बंधन और ओम संगठन की महिलाओं के साथ कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी की बहन नंदी देवी, बंधन संगठन की अध्यक्षा राधा धामी, ओम संगठन के अध्यक्षा नंदा देवी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, नरेन्द्र सिंह, दान सिंह धामी तथा कपाल आदि उपस्थित रहे।