MP: सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों की टक्कर में लोको पायलट की मौत, 2 घायल | वीडियो

23
Trains collide
Trains collide

Trains collide: मध्य प्रदेश के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को दो मालगाड़ियों की आपस में भिड़ंत में एक लोको चालक की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई और डिब्बे पलट गए।

हादसे में ट्रेनों के चालक घायल हो गए। कोच के नीचे दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर से कटनी रेल मार्ग पर शहडोल से 10 किमी पहले मालगाड़ी आपस में टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रेन में आग लग गई। हादसा इतना भीषण था कि दूसरी ट्रेन का इंजन एक इंजन के ऊपर चढ़ गया।

हादसा सुबह 6.30 बजे हुआ – Trains collide

हादसा सुबह साढ़े छह बजे का बताया जा रहा है कि मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं। हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बचाव अभियान जारी है

ये भी पढ़ें: मैं NCP के साथ हूं, NCP के साथ रहूंगा: BJP गठबंधन की अफवाहों पर अजित पवार